सावन के तीसरे सोमवार के दिन बरेली DM- SSP की बड़ी पहल, हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए फूल

Share This

 

 

बरेली। सावन के तीसरे सोमवार को बरेली की फिज़ा में आस्था और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। इस बार शिवभक्तों की यात्रा को न सिर्फ सुरक्षा और व्यवस्था मिली, बल्कि आसमान से पुष्पवर्षा कर श्रद्धा का विशेष सम्मान भी दिया गया।

प्रशासन की पहल पर कांवड़िया हुए खुश

सुबह से ही कांवड़ यात्रियों का जनसैलाब शिवालयों की ओर बढ़ता गया। रास्ते में हर ओर ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष गूंजते रहे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए, जिसने कांवड़ियों के चेहरे खिला दिए।

इस अभिनव पहल के पीछे ज़िला प्रशासन और पुलिस की साझा सोच रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने हेलिकॉप्टर से न केवल पुष्पवर्षा की, बल्कि यात्रा मार्गों, शिवालयों और प्रमुख भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने शहर के प्रमुख शिवधाम जैसे अलखनाथ, मढ़ीनाथ और त्रिवटी नाथ मंदिरों की स्थिति को भी ऊपर से देखा।

एसएसपी ने दी जानकारी 

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सावन में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, ऐसे में सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर हर स्तर पर निगरानी ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि यह हवाई सर्वे सिर्फ व्यवस्थाओं के लिए नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के साथ भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी है।

कांवड़ियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह पहली बार है जब उन्होंने प्रशासन को इस रूप में देखा—जहां भावनाएं, श्रद्धा और सुरक्षा एक साथ चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *