यूपी पुलिस का सख्त संदेश: महिला से अनुचित व्यवहार पड़ा सिपाही को भारी, हुआ निलंबित

Share This

बलिया में महिला सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस ने सख्त संदेश दिया है। एक महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाली में तैनात सिपाही पंकज पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस विभाग ने साफ किया है कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये है मामला 

मामला उस समय सामने आया जब कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। महिला का कहना था कि एक सिपाही ने उसे आपत्तिजनक संदेश भेजे हैं। शिकायत मिलते ही विभाग ने प्राथमिक जांच कराई, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मामले को गंभीर मानते हुए निलंबन आदेश जारी किया और पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के निर्देश दिए। जांच की जिम्मेदारी नगर के उप पुलिस अधीक्षक मोहम्मद उस्मान को सौंपी गई है। अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान सभी तथ्यों और साक्ष्यों की गहराई से पड़ताल की जाएगी।

अफसरों ने कहा ये

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला सुरक्षा यूपी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। यदि कोई भी पुलिसकर्मी मर्यादा और आचरण की सीमाओं का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *