गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक टेंपो चालक ने यातायात पुलिस के सिपाही को जानबूझकर टक्कर मार दी और लगभग एक किलोमीटर तक अपनी गाड़ी की बोनट पर घसीटता रहा। यह घटना लिंक रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मालवाहक टेंपो को रोकने का प्रयास किया।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, यातायात सिपाही सीताराम शर्मा अपनी ड्यूटी के दौरान साहिबाबाद मंडी के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक टेंपो की नंबर प्लेट पर टेप चिपका हुआ है, जिससे नंबर छिपा हुआ था। सिपाही ने चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और तेज रफ्तार में टेंपो भगा ले गया।
तेज रफ्तार में टेंपो जब सिपाही के पास से निकला, तो उसने सिपाही को टक्कर मार दी। सिपाही अनियंत्रित होकर टेंपो के बोनट पर गिर पड़े। जान बचाने के लिए उन्होंने दोनों हाथों से बोनट को कसकर पकड़ लिया। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि चालक ने वाहन नहीं रोका और सिपाही को उसी स्थिति में करीब एक किलोमीटर तक घसीटता रहा।
रफ्तार थोड़ी कम होने पर सिपाही ने किसी तरह कूदकर जान बचाई, लेकिन उन्हें कई जगह गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद सिपाही ने लिंक रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि टेंपो चालक का नाम दीपांशु है, जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी ने दी जानकारी
एसीपी साहिबाबाद ने बताया कि चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सड़क पर कानून का पालन न करने वाले किस हद तक जा सकते हैं।