उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जानिश नगर में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो 24 जनवरी 2026 का बताया जा रहा है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार, जानिश नगर में नाली और सड़क निर्माण का सरकारी कार्य चल रहा था। इस पर कुछ लोग असंतुष्ट थे और विरोध कर रहे थे। इसी दौरान विरोध का वीडियो बनाते समय सब-इंस्पेक्टर राम पुत्र सिंह यादव ने गुस्से में आकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक औरैया, अभिषेक भारती, ने मामले का संज्ञान लिया और तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच के बाद 30 जनवरी 2026 को सब-इंस्पेक्टर राम पुत्र सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके साथ ही विभागीय स्तर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ने कहा ये
एसपी अभिषेक भारती ने कहा कि किसी भी नागरिक के साथ अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस की कार्यशैली को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने से लोगों में चिंता और गुस्सा भी बढ़ा है। यह घटना पुलिस के आचरण, नागरिक अधिकारों और सरकारी कार्यों के दौरान सुरक्षा की आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित करती है