औरैया: आधी रात का रैपिड चेकिंग ऑपरेशन, हाईवे से शहर तक पुलिस की कड़ी कार्रवाई

Share This

 

औरैया में शनिवार की रात पुलिस की चौकसी का अलग ही दृश्य देखने को मिला। रात गहराने के बाद भी शहर की सड़कों और कानपुर–इटावा हाईवे पर पुलिस वाहनों के सायरन लगातार सुनाई देते रहे। धुंध और कम दृश्यता के बीच सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस ने अचानक व्यापक चेकिंग अभियान शुरू किया, जो तड़के करीब साढ़े तीन बजे तक चलता रहा।

मौके पर हुई कार्रवाई

अभियान के दौरान कई वाहन चालक तेज रफ्तार या लापरवाही से चलते पाए गए, जिन पर मौके पर ही कार्रवाई की गई। कोहरे के कारण बढ़ते हादसों को देखते हुए पुलिस ने गाड़ियों की रोकथाम, दस्तावेजों की जांच और गलत पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया।

हाईवे किनारे होटलों और ढाबों के बाहर अवैध रूप से खड़े भारी वाहनों पर भी कार्रवाई करते हुए नोटिस दिए गए, क्योंकि ये वाहन अक्सर जाम और दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं।

इस दौरान एसपी अभिषेक भारती भी बाइक से निकलकर खुद हाईवे और मुख्य मार्गों की स्थिति का निरीक्षण करते रहे। उनका फोकस था कि रात के समय भी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए।

अभियान क्यों चलाया गया

सर्दी के दिनों में धुंध और कोहरे के चलते सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है। कई चालक दृश्यता कम होने के बावजूद नियमों का पालन नहीं करते और तेज गति में वाहन चलाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह विशेष जांच अभियान चलाया गया ताकि हाईवे पर खतरनाक स्थितियों को रोका जा सके।

होटल और ढाबा संचालकों को भी स्पष्ट चेतावनी दी गई कि उनके प्रतिष्ठानों के बाहर भारी वाहन खड़े मिलने पर कार्रवाई जारी रहेगी। यह अवैध पार्किंग कई बार दुर्घटना और जाम दोनों को बढ़ावा देती है।

 अभियान के नतीजे

* कुल चालान: 104 वाहन

* बीएनएसएस धारा 168 के तहत जारी नोटिस: 181

एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि यह अभियान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए आगे भी जारी रहेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *