बरेली जिला जेल में बंद रहे माफिया अशरफ के साले सद्दाम को UP पुलिस की एसटीएफ बरेली यूनिट ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. सद्दाम दिल्ली में अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने आया था. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उसने जाल बिछाया और मालवीय नगर के डीडीए फ्लैट से उसे दबोच लिया गया.
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम फरार था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं. एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली में डेरा डाला और सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया था. जेल में अशरफ से अवैध मुलाकात कराने और सहूलियत पहुंचाने के मामले में सद्दाम के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. अशरफ का साले सद्दाम पर एक लाख का इनाम था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से वो फरार था. इसे यूपी पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में भी अहम सुराग मिल सकता है.
जानकारी के मुताबिक, करीब छह महीने से फरारी काट रहा सद्दाम अपनी महिला मित्र अनम से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचा था. लेकिन एसटीएफ को इसकी भनक लग गई. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया और वो पकड़ा गया. दिल्ली में मालवीय नगर के डीडीए फ्लैट से गिरफ्तारी हुई है