ललितपुर में तैनात SI सत्येंद्र कुमार राय के बेटे ने बढ़ाया UP Police का मान, रणजी ट्रॉफी में हुआ आशुतोष राय का चयन

Share This

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा रणजी ट्रॉफी के आगामी मुकाबलों के लिए घोषित सीनियर पुरुष टीम में युवा ऑलराउंडर आशुतोष राय का चयन पूरे यूपी पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय बन गया है। खास बात यह है कि आशुतोष राय उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत सत्येंद्र कुमार राय के पुत्र हैं, जो वर्तमान में ललितपुर जिले में तैनात हैं।

बेटे के क्रिकेट को दी प्राथमिकता

सत्येंद्र कुमार राय एक अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी सरकारी जिम्मेदारियों के साथ-साथ बेटे के क्रिकेट करियर को भी हमेशा प्राथमिकता दी। सीमित संसाधनों और व्यस्त ड्यूटी के बावजूद उन्होंने आशुतोष को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया और हर संभव सहयोग दिया। यही कारण है कि आज उनका बेटा रणजी ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है।

23 वर्षीय आशुतोष राय मूल रूप से बिहार के सारण जिले (छपरा) के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 2019-20 सीजन से बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में खेलना शुरू किया और अपनी काबिलियत से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। आशुतोष बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए की पढ़ाई कर रहे हैं आशुतोष

आशुतोष की मां गृहिणी हैं और उन्होंने भी बेटे की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। पारिवारिक संस्कार, अनुशासन और मेहनत का असर उनके खेल में साफ नजर आता है। क्रिकेट के साथ-साथ आशुतोष शिक्षा को भी महत्व देते हैं और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए की पढ़ाई कर रहे हैं। आशुतोष की मेहनत और लगन अब रणजी ट्रॉफी के मैदान पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *