ARVIND KEJRIWAL की ED रिमांड आज खत्म होने के बाद कोर्ट में होगी पेशी, सुरक्षा के मद्देनजर DELHI POLICE के पुख्ता इंतजाम

Share This

 

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy Case) में ईडी की गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की रिमांड (Arvind Kejriwal ED Remand) आज खत्म हो रही है. आज उनको राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री की पेशी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. नई दिल्ली और राऊज एवेन्यू कोर्ट के आस-पास के इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन की खबर मिलने के बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सुरक्षा में लगाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 1000 हजार स्टाफ को किया तैनात किया गया है.

बिना चेकिंग के आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा

अरविंद केजरीवाल की पेशी को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था की अहम जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के ACP और SHO को सौंपी गई है. इसके साथ ही विरोध-प्रदर्शन करने वालों को हिरासत में लेने के आदेश दिए गए हैं. वाहनों को भी बिना चेकिंग के आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा. नई दिल्ली की सीमा में जाने वाले सभी रास्तों पर वाहनों को चेकिंग के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जाएगी. केजरीवाल की पेशी के मद्देनजर होने वाले AAP के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट, BJP हेडक्वॉर्टर, LG हाउस, पीएम हाउस, HM हाउस और बीजेपी अध्यक्ष के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.

कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन की सूचना

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भी आम आदमी पार्टी ने कई इलाकों में विरोध-प्रदर्शन किया था. विरोध-प्रदर्शन की वजह से बीजेपी मुख्यालय और आईटीओ के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. आज एक बार फिर से पुलिस को आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन की सूचना मिली है, जिसकी वजह से पुलिस पहले से ही मुस्तैद हो गई है और सुरक्षा-व्यवस्था को सख्त कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *