अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने यातायात माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना बढ़ाना था। कार्यक्रम की सबसे खास झलक वह दृश्य रहा, जब एक व्यक्ति ने यमराज का वेश धारण कर सड़क से गुजर रहे बाइक सवारों को अनोखे तरीके से रोकना शुरू किया। वह उन्हें पूछता—“हमारे साथ चलोगे या हेलमेट पहनोगे?” उसकी यह पंक्ति सुनकर लोगों का ध्यान तुरंत उसकी ओर गया और कई बाइक सवार रुककर अपनी गलती स्वीकारते दिखाई दिए।
एसपी ने की लोगों से की बातचीत
इस अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी स्वयं लोगों से संवाद किया और उन्हें हेलमेट के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन केवल जुर्माना भरने से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने जीवन की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है।
मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने बिना हेलमेट चलने वालों को रोका और उन्हें मुफ्त में हेलमेट वितरित किए। कुल 100 से अधिक बाइक सवारों को निःशुल्क हेलमेट दिए गए। लोगों ने इस पहल की खूब सराहना की और कई ने माना कि इस तरह का रचनात्मक प्रयास वास्तव में लोगों को सोचने पर मजबूर करता है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी वहां मौजूद रहे। यमराज का रूप धारण किए व्यक्ति को देखकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई, और कई लोगों ने तस्वीरें व वीडियो भी बनाए। अभियान सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। आसपास के लोगों ने कहा कि सामान्य चेतावनी या चालान की तुलना में इस तरह के नवाचारों का असर ज्यादा गहरा होता है, क्योंकि यह सीधे लोगों की भावनाओं से जुड़ता है।
एसपी ने की अपील
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने सभी से अपील की कि वे सड़क पर चलते समय सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि सड़क पर एक छोटी-सी गलती बड़े हादसे का रूप ले सकती है, इसलिए खुद भी सावधानी बरतें और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस पहल ने गजरौला में सड़क सुरक्षा जागरूकता को नई दिशा देने का काम किया है।