अमरोहा जनपद में बीते कुछ दिनों से रात्रि के समय ड्रोन उड़ने की घटनाओं की सूचनाएं मिल रही हैं, जिससे आम नागरिकों में भ्रम और भय का माहौल बन गया है। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह अफवाहें तेजी से फैल रही हैं कि चोर गिरोह ड्रोन के ज़रिए घरों की रेकी कर रहे हैं, जिससे जनता में दहशत का माहौल उत्पन्न हो रहा है।इस संबंध में अमरोहा पुलिस ने स्थिति स्पष्ट करते हुए एक आधिकारिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल किसी भी आपराधिक गतिविधि में ड्रोन के इस्तेमाल की पुष्टि नहीं हुई है और न ही इस तरह की कोई शिकायत दर्ज की गई है। जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
पुलिस ने किया ये पोस्ट
अमरोहा पुलिस द्वारा की गई अब तक की जांच और तथ्य:
1. थाना रजबपुर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की सूचना पर तीन युवकों को पकड़ा गया, जो अपने यूट्यूब/रील्स वीडियो के लिए ड्रोन का प्रयोग कर रहे थे।
2. थाना डिडौली व थाना सैदनगली में जांच के दौरान दो खिलौना हेलिकॉप्टर (रिमोट कंट्रोल वाले) बरामद हुए जिनमें नीली-लाल बत्तियाँ जलती थीं। जिन्हे नाबालिग द्वारा उडाया जा रहा था ।
3. पिछले 2 हफ्तों में ड्रोन समबन्धित 250 से अधिक UP 112 के इवेंट्स पर पहुँच कर पुलिस द्वारा जांच की गयी। इस बीच अन्य आपराधिक प्रकरणों के अनावरण में अपराधी पकडे गए। कहीं भी अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिसमें अपराधियों द्वारा ड्रोन का प्रयोग किया गया हो।
4. अधिकतर ड्रोन देखे जाने की सूचना रात्रि 09 बजे से 12 बजे के बीच दी जा रही है ।
अमरोहा पुलिस द्वारा इन घटनाओं को चार प्रकार की परिस्थितियों में बांटा गया है:
1. कुछ शरारती तत्व अफवाहों को बल देने हेतु ड्रोन उड़ा रहे हैं।
2. रात्रि में खिलौना हेलिकॉप्टरों की रोशनी को ड्रोन समझ लिया जाता है।
3. ऊँचाई पर उड़ते हवाई जहाज की लाइट को भी कई बार ड्रोन मान लिया जाता है।
4. किसी एक व्यक्ति द्वारा “ड्रोन देखा गया” कहने पर अफवाह फैल जाती है, भले ही किसी ने कुछ न देखा हो।
यह विचारणीय है कि यदि कोई चोर ड्रोन उड़ा रहा होगा, जिसके प्रयोग से लोग जग जा रहे है तो उसके चोरी करने का प्रयास विफल हो जायेगा साथ रात में कम रोशनी के कारण ड्रोन से उपयोगी वीडियो भी नहीं बन सकता ।
ऐसी स्थिति में आमजन क्या करें?
1. घबराएं नहीं।
2. यदि ड्रोन जैसी कोई वस्तु दिखाई दे, तो 112 पर कॉल करें या नजदीकी थाने को सूचित करें।
3. ड्रोन की दिशा, उड़ान का पैटर्न देखें — इससे ड्रोन उड़ाने वाले की संभावित लोकेशन का अनुमान लगाया जा सकता है।
4. 9454458055 (अमरोहा पुलिस मीडिया सेल व्हाट्सएप) पर स्थान, समय, फोटो/वीडियो साझा करें।
5. अफवाहें न फैलाएं। बिना पुष्टि के कोई सूचना न साझा करें।
6. अपने मोहल्ले/गांव में अधिक से अधिक CCTV कैमरे लगवाएं। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पहले भी सफल प्रयास हो चुके हैं।
क्या न करें:
1. सुनी-सुनाई बातों को बिना पुष्टि शेयर न करें।
2. पुराने फोटो या वीडियो को नए घटनाक्रम बताकर ग्रुपों में शेयर न करें।
3. सोशल मीडिया पर लाइक/वायरल पाने के लिए भ्रामक या सनसनीखेज पोस्ट न करें।
4. संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, स्वयं कोई कार्रवाई न करें।
अमरोहा पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्यवाही:
1. गांवों में जाकर जनसभाएं की जा रही हैं।
2. रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी किया गया है।
3. सभी ड्रोन संबंधित सूचनाओं का विश्लेषण किया जा रहा है।
4. ड्रोन धारकों का सत्यापन किया जा रहा है।
5. प्रत्येक थाना क्षेत्र में ग्रामीण सूचना व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।
6. टेक्निकल सर्विलांस का कार्य किया जा रहा है।
ड्रोन धारकों के लिए जरूरी निर्देश:
1. 250 ग्राम से अधिक वज़न वाले सभी ड्रोन का Digital Sky प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण आवश्यक है।
2. Drone Rules 2021 के अनुसार कोई भी ऐसा संचालन जो व्यक्ति या संपत्ति की सुरक्षा के लिए खतरा हो, प्रतिबंधित है।
3. नियमों का उल्लंघन करने पर ₹1 लाख तक का जुर्माना और भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
गलत तरीके से ड्रोन का प्रयोग और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी । यदि आपको ड्रोन अथवा ड्रोन जैसी कोई वस्तु दिखाई दे तो 9454458055 पर ड्रोन का फोटो/वीडियो, स्थान, समय व्हाट्सएप करें ।
अपील:
- कॉल- 112 | व्हाट्सएप- 9454458055
- सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
- केवल पुष्ट जानकारी ही साझा करें।
- अमरोहा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।