बाराबंकी। देर रात गश्त के दौरान असंद्रा थाना क्षेत्र में डायल 112 की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की खाई में जा पलटी। हादसे के वक्त गाड़ी में मौजूद उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी लगभग एक घंटे तक वाहन में फंसे रहे। रात के सन्नाटे में ग्रामीणों की मदद और कंट्रोल रूम की त्वरित प्रतिक्रिया से सभी को सकुशल बाहर निकाला जा सका।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे असंद्रा थाने की पीआरवी-112 धनौली की ओर से लौट रही थी। जरौली गांव के पास हनुमान मंदिर के निकट अचानक सड़क पर एक वनरोज आ गया। ड्राइवर ने जानवर को बचाने की कोशिश में स्टीयरिंग मोड़ा तो वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया।
गाड़ी में उपनिरीक्षक शिवपूजन, आरक्षी संजय और एक अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का दरवाजा जाम हो गया और तीनों अंदर फंसे रह गए। कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही मदद के लिए टीम रवाना की गई। स्थानीय लोगों की मदद से शीशा तोड़कर पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं और केवल हल्की चोटें आई हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बुधवार सुबह बाहर निकलवाया गया। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह आकस्मिक हादसा था, हालांकि रात्रि गश्त के दौरान सतर्कता और ड्राइविंग मानकों का पालन करने के लिए सभी टीमों को फिर से निर्देशित किया गया है।