यूपी में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, राज्य की राजधानी लखनऊ में बीती रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। CM के फ्लीट के साथ ये घटना उनके एयरपोर्ट से वापस लौटते समय हुई। इस घटना में 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हुए हैं, उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस घटना में कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ है। वहीं सीएम योगी भी सुरक्षित हैं। जॉइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने भी घायलों की स्थिति को जाना। डीसीपी सेंट्रल और एडीसीपी साउथ के साथ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, CM योगी की फ्लीट शनिवार रात करीब 8:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से वापस आ रही थी। इस दौरान जब उनकी फ्लीट सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अहमामऊ के पास पहुंची तो फ्लीट में शामिल जिला प्रशासन/पुलिस की सूमो गाड़ी (एंटी डेमो) के सामने अचानक आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में वाहन पलट गया। कार पलटते ही बगल वाली कार से टकरा गई। कहा ये जा रहा है कि, जिस कार से एंटी डेमो गाड़ी टकराई थी उसमें बच्चे भी बैठे थे, जो हादसे में घायल हुए हैं। हादसे के बाद तत्काल ही अफसरों ने त्तपरता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 घायलों का लोहिया और 6 का केजीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ज्वाइंट CP ने दिया बयान
इस पूरे मामले पर ज्वाइंट CP लॉ एंड ऑर्डर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां चलती है जिसमें इंटरसेप्टर और एंटी डेमो की गाड़ियां चलती हैं। एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक एंटी-डेमो गाड़ी असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई। इस घटना में 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।