उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बार फिर सड़क पर बेलगाम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। वाहन चेकिंग के दौरान कुछ दबंग कार सवारों ने न सिर्फ पुलिस के निर्देशों की अनदेखी की, बल्कि एक होमगार्ड को अपनी जान जोखिम में डालकर कई किलोमीटर तक कार के बोनट पर घसीटा। ये पूरी घटना सड़क किनारे मौजूद लोगों की आंखों के सामने घटी, लेकिन कोई भी उनकी कार रोक नहीं सका।
ये है मामला
ये हैरान कर देने वाली घटना 19 जुलाई की रात करीब 12 बजे की है। मामला बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित 24 नंबर हाईवे का है, जो रात के समय अपेक्षाकृत शांत रहता है। इसी हाईवे पर ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड ने संदिग्ध कार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की।
जैसे ही होमगार्ड ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया, कार चालक ने तेज रफ्तार में वाहन दौड़ा दिया। होमगार्ड कार के बोनट पर लटक गया, लेकिन आरोपियों ने कार नहीं रोकी। उल्टा, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए कई किलोमीटर तक उसे इसी हालत में घसीटा गया।
इस बीच ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने जब कार को रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसकी गाड़ी को भी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन घटना ने उसकी जान जोखिम में डाल दी थी।
एसपी सिटी ने कहा ये
बरेली के एसपी सिटी मानुष पारीक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार सवारों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।