रिटायर्ड IPS को बनाया गया यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन्सिक साइंसेज लखनऊ का नया निदेशक

Share This

उत्तर प्रदेश शासन ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. जी.के. गोस्वामी (IPS-RR-1997, सेवानिवृत्त) को उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन्सिक साइंसेज (UPSIFS), लखनऊ का नया निदेशक नियुक्त कर दिया है। शासन के गृह (पुलिस सेवाएं) अनुभाग-9 की ओर से 13 नवंबर 2025 को जारी आदेश में बताया गया कि डॉ. गोस्वामी को यह जिम्मेदारी सेवायोजन की तिथि से अधिकतम एक वर्ष या शासन के अगले आदेश तक, जो पहले हो, सौंपी गई है। इस नियुक्ति पर राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

डीजीपी की अनापत्ति के बाद प्रक्रिया पूरी

डॉ. गोस्वामी ने 30 सितंबर 2025 को निदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक UPSIFS के पद से सेवानिवृत्ति ली थी। इसके बाद उनके सेवायोजन के लिए डीजीपी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव, शासन के पत्रों और UPSIFS की जनरल बॉडी की बैठक (09 नवंबर 2025) में लिए गए निर्णयों के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया।

सेवा शर्तें अलग से जारी होंगी

शासन ने स्पष्ट किया है कि निदेशक पद पर सेवायोजन से संबंधित विस्तृत सेवा शर्तों के आदेश पृथक रूप से जारी किए जाएंगे। साथ ही, गृह (पुलिस) अनुभाग-9 को UPSIFS सर्विस रेगुलेशन्स 2022 के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस आदेश की प्रतिलिपि डीजीपी, महालेखाकार, एडीजी मुख्यालय तथा डॉ. जीके गोस्वामी को भेजी गई है।यह नियुक्ति फॉरेन्सिक साइंस के क्षेत्र में यूपी की क्षमताओं को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *