आगरा पुलिस लाइन में आयोजित हुआ विश्वकप विजेता DSP दीप्ति शर्मा का भव्य सम्मान समारोह

Share This

उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त Dy.SP और हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली दीप्ति शर्मा का पुलिस लाइन, आगरा में हुआ सम्मान समारोह बेहद भव्य और भावनात्मक रहा। आगरा पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दीप्ति का स्वागत पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया। समारोह में उपस्थित अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और सैकड़ों लोगों ने तालियों और उत्साहभरे नारों से उनका स्वागत किया।

पुलिस कमिश्नर ने की तारीफ

जानकारी के मुताबिक, समारोह की शुरुआत दीप्ति शर्मा के पुलिस लाइन पहुंचने के साथ हुई, जहां उनका स्वागत फूलमालाओं, शॉल और स्मृति चिह्न के साथ किया गया। मंच पर पुलिस अधिकारियों ने उनके संघर्ष, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि दीप्ति ने न केवल देश का नाम रोशन किया है, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस का भी गौरव बढ़ाया है।

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने सार्वजनिक रूप से उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि दीप्ति की उपलब्धियाँ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक खिलाड़ी के तौर पर दीप्ति का अनुशासन, दृढ़ता और समर्पण पुलिस सेवा के लिए भी मिसाल है।

Image

समारोह के दौरान दीप्ति की विश्वकप में ऐतिहासिक प्रदर्शन का विशेष उल्लेख किया गया। नौ मैचों में 215 रन और 22 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाली दीप्ति ने फाइनल में 58 रन और पांच विकेट लेकर भारत की जीत में निर्णायक योगदान दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद भी दीप्ति का विनम्र और सरल स्वभाव उन्हें और विशेष बनाता है।

परिवार वाले भी रहे मौजूद

दीप्ति के परिवार—पिता श्रीभगवान शर्मा, मां सुशीला देवी और भाई सुमित शर्मा—भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। परिवार को भी सम्मानित किया गया, क्योंकि दीप्ति की सफलता में उनके सपोर्ट की भूमिका को विशेष रूप से सराहा गया।

इस अवसर पर पूरा पुलिस लाइन परिसर गर्व, उत्साह और देशभक्ति के माहौल से भरा हुआ था। समारोह ने आगरा ही नहीं, पूरे प्रदेश को यह संदेश दिया कि खेल और सेवा दोनों क्षेत्रों में दीप्ति शर्मा प्रदेश की सच्ची प्रेरणा और गौरव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *