Noida पुलिस की ‘विजन सेफ रोड’ पहल, अब गूगल मैप पर दिखेगी वाहन की स्पीड लिमिट

Share This

सड़क हादसों पर अंकुश और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक नई तकनीकी पहल शुरू की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट का नाम ‘विजन सेफ रोड’ रखा गया है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी राजीव कृष्ण भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

अब गूगल मैप दिखाएगा स्पीड लिमिट

इस पहल के तहत वाहन चालक को अब गूगल मैप पर उस सड़क की निर्धारित गति सीमा (स्पीड लिमिट) रियल टाइम में दिखाई देगी। जब ड्राइवर नेविगेशन का उपयोग करेगा, तो उसे अपने वाहन की वास्तविक गति के साथ-साथ उस मार्ग की अधिकतम निर्धारित स्पीड लिमिट भी नजर आएगी।

इससे चालक को यह समझने में आसानी होगी कि वह तय सीमा से तेज तो नहीं चला रहा है। यह फीचर वाहन चालकों को गति नियंत्रित रखने के लिए स्वतः प्रेरित करेगा।

पुलिस कमिश्नर ने कहा ये

कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण तेज गति है। यदि चालक निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं तो अधिकतर हादसे रोके जा सकते हैं। यह पहल सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *