up police constable recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (upprpb) की योजना के अनुसार नवंबर माह में आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं। भर्ती से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
22,605 पर होगी नियुक्ति
इस बार पुलिस विभाग में करीब 22,605 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह अवसर राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है, खासतौर पर उनके लिए जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।
कॉन्स्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना आवश्यक है। पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की 18 से 25 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इतनी होनी चाहिए शारीरिक मान्यता
शारीरिक योग्यता के अनुसार सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। छाती का माप बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर निर्धारित है। एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए लंबाई 160 सेंटीमीटर और छाती क्रमशः 77 और 82 सेंटीमीटर रखी गई है। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर तथा एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए 147 सेंटीमीटर तय की गई है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार upprpb.in पर जाएं। वहां भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन (otr) पूरा करें। इसके बाद लॉग इन करके बाकी जानकारी भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन सबमिट करें। अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।