Moradabad: मुठभेड़ में बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई SSP की जान, दोनों ईनामी बदमाश ढेर

Share This

मुरादाबाद। लूट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी जैसी जघन्य वारदातों में वांछित ईनामी बदमाश आसिफ उर्फ टिड्डा और उसके साथी दीनू मुठभेड़ में ढेर हो गए। इस दौरान मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल की बहादुरी सामने आई, जब बदमाशों से उन्होंने खुद मुकाबला किया। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी और वे बाल-बाल बच गए।

ऐसे हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाशों ने मुरादाबाद के बरबाला माजरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर हाजी जफर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। हाजी जफर की कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर आसिफ अपने गैंग के सदस्यों के साथ हाजी जफर के ऑफिस में घुस गया और वहां से दो लाख रुपये व उनका पर्स लेकर फरार हो गया। इसके बाद 27 सितंबर को हाजी जफर के घर में फायरिंग कर उन्हें डराने की भी घटना सामने आई थी। इस गंभीर वारदात के बाद आसिफ पर एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा ने एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था, जबकि दीनू पर 50 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था।

आसिफ के विरुद्ध कुल 65 और दीनू के विरुद्ध 25 मुकदमे दर्ज हैं। आसिफ मूल रूप से गाजियाबाद के भोजपुर स्थित कलछीना का निवासी था। पिता की मृत्यु के बाद उसने मेरठ के रसीद नगर में अपना ठिकाना बनाया और गैंग बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगा। वर्ष 2005 में मेरठ के ब्रहमपुरी थाने में उसके खिलाफ पहला चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद वह अलीगढ़, बुलंदशहर, हापड़े, मुरादाबाद, सहारनपुर, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में अपराधों को अंजाम देता रहा।

आसिफ की दुस्साहसिक गतिविधियों में वर्ष 2020 की घटना भी शामिल है, जब उसने अब्दुल बहाव और उसके भाई इस्माइल को अगवा किया और रास्ते में अब्दुल बहाव की हत्या कर दी। दो दिन बाद अब्दुल बहाव की शादी थी। 2022 में उसने अलीगढ़ में सरिता के घर में घुसकर मारपीट की और बंधक बनाकर डकैती डाली। इसी तरह, पानीपत हरियाणा में 40 लाख रुपये की डकैती और हापुड़ में राहुल गोयल के घर में डकैती की वारदातें भी उसकी सक्रियता को दर्शाती हैं।

एसएसपी को लगी गोली

एसटीएफ मेरठ यूनिट और मुरादाबाद पुलिस दोनों ही उसकी तलाश में जुटी थी। सोमवार देर शाम पुलिस टीम को सटीक इनपुट मिला और भोजपुर में दोनों बदमाशों की घेराबंदी की गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें गोली सीधे एसएसपी सतपाल अंतिल की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, लेकिन वे सुरक्षित रहे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आसिफ और दीनू को ढेर कर दिया। मुठभेड़ स्थल से एक कार्बाइन, तीन पिस्टल और कई कारतूस बरामद हुए।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई जारी है और पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था और सघन चेकिंग बढ़ा दी गई है। उन्होंने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *