हापुड़: गोकशी और अन्य अपराधों में लिप्त इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

Share This

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कपूरपुर इलाके में पुलिस ने एक बड़े अपराधी को पकड़ने की कोशिश के दौरान एनकाउंटर किया। घटना रविवार की सुबह उस समय घटी जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी इलाके में पशुओं की तस्करी करने की योजना बना रहे हैं। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध कार को घेर लिया।

ऐसे हुई मुठभेड़

पुलिस के सामने आते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की और अपने आप को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपने जीवन की रक्षा के लिए गोली चलाई। इसके बाद एक गोली सीधे आरोपी हसीन को लगी। उसे तुरंत सीएचसी धौलाना ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च केंद्र में रेफर किया गया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान हसीन को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हसीन पुत्र इकरार, निवासी ग्राम मैनौटा, थाना असमोली, जनपद सम्भल, लंबे समय से फरार था। उस पर हापुड़, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर और सम्भल जिलों में हत्या के प्रयास, गोकशी और गैंगस्टर एक्ट समेत लगभग 25 मुकदमे दर्ज थे। घटना स्थल से पुलिस ने अवैध पिस्टल, कारतूस और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।

एसपी ने दी जानकारी

एसपी कुंवर ज्ञानन जय सिंह ने बताया कि एनकाउंटर पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि हसीन ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई। हापुड़ पुलिस जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चला रही है और गोकशी तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *