नोट गिनते-गिनते पसीने से तरबतर हुए पुलिसकर्मी, जानें उस तस्कर के बारे में, जिसके घर पर मिला रुपयों का पहाड़

Share This

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे से एक हैरान करने वाला मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक घर के बिस्तर पर ढेरों नोट बिखरे नजर आ रहे हैं। कई पुलिसकर्मी नोटों की गिनती करते दिखे, जबकि कुछ महिला सिपाही बार-बार पसीना पोंछती दिखाई दीं। बताया जा रहा है कि नोटों की इतनी बड़ी मात्रा थी कि पुलिस को चार गिनती मशीनें बुलानी पड़ीं। शनिवार की सुबह से शुरू हुई गिनती करीब 20 घंटे तक चली। ज्यादातर नोट 10, 20, 50 और 100 रुपये के थे। शुरुआती अनुमान के मुताबिक करीब दो करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं।

पूरा परिवार तस्करी में शामिल

यह घर मानिकपुर क्षेत्र के मुंदीपुर गांव निवासी राजेश मिश्रा का बताया जा रहा है, जो लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है। उसके पिता ने इस अवैध धंधे की शुरुआत की थी, जिसे अब परिवार की तीन पीढ़ियों ने आगे बढ़ाया। पुलिस ने छापेमारी में राजेश की पत्नी रीना देवी, बेटा विनायक, बेटी कोमल और एक अन्य रिश्तेदार यश कुमार को हिरासत में लिया है।

राजेश मिश्रा पर पहले से गांजा और स्मैक तस्करी के 14 केस दर्ज हैं और उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है। वह फिलहाल जेल में बंद है। उसकी पत्नी रीना देवी हाल ही में जेल से छूटी थी और बताया जा रहा है कि वही अपने बच्चों के साथ मिलकर इस पूरे नेटवर्क को चला रही थी। इसी अवैध कारोबार से परिवार ने करोड़ों की संपत्ति इकट्ठी की।

अवैध कमाई से बनाया घर

ड्रग कारोबार से कमाए पैसे से राजेश मिश्रा ने अपने घर को किसी किले जैसा बना लिया था। पुराने मकान से सटे एक शानदार नया घर बनवाया गया और दोनों को एक गलियारे से जोड़ा गया। हर हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ताकि कोई भी गतिविधि छिपी न रह सके।

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सिर्फ मानिकपुर तक सीमित नहीं था। धीरे-धीरे इसने प्रयागराज, जौनपुर, अमेठी, कौशांबी और रायबरेली तक अपना नेटवर्क फैला लिया। इलाके में यह पहला मामला बताया जा रहा है, जहां इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है कि गिनती के लिए मशीनों की जरूरत पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *