अलीगढ़ टप्पल थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार सुबह एक दबिश के दौरान पुलिस पर बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। इस फायरिंग में एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया।
ऐसे हुई थी मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, टप्पल पुलिस टीम रविवार सुबह करीब 11 बजे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शाका को पकड़ने जलालपुर गांव पहुंची थी। जैसे ही पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी, शाका ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला, लेकिन गोलियों की बौछार के बीच एक सिपाही को गोली जा लगी। साथियों ने घायल को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि वांछित अपराधी शाका लंबे समय से कई मामलों में फरार चल रहा था। गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान उसने पुलिस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि पुलिस पर गोली चलाना बेहद गंभीर अपराध है और आरोपी को जल्द पकड़कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा
घटना के बाद जलालपुर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की सघन कॉम्बिंग की जा रही है। कई टीमें हिस्ट्रीशीटर की तलाश में जुटी हैं। वहीं, गांव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। एसएसपी ने साफ कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।