वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से ठीक पहले बाबतपुर रोड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गई। पार्टी कार्यकर्ता स्वागत की तैयारी में झंडे-बैनर लेकर सड़क पर पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षा घेरा पार करने से पुलिस ने उन्हें रोक दिया। रोकने पर कुछ कार्यकर्ता विरोध करने लगे और माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया।
अफसरों से हुई झड़प
सूत्रों के अनुसार, मौके पर मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि समेत कई स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्हें स्वागत के लिए अधिकृत किया गया था, जबकि पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती।
तनाव बढ़ने पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर भीड़ को पीछे हटाया और स्थिति पर नियंत्रण पाया। इस दौरान धक्का-मुक्की और नोकझोंक के कुछ दृश्य कैमरे में कैद हो गए, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
अफसरों को भेजी गई रिपोर्ट
प्रशासन ने पूरी घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है और सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किसी भी कीमत पर नहीं होगा।
वहीं, घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है— विपक्ष इसे सत्तारूढ़ दल के भीतर मतभेद का परिणाम बता रहा है, जबकि भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी इसे महज़ एक “समन्वय की कमी” का परिणाम बता रहे हैं।