अखिल कुमार, आईपीएस-यू.पी.-आर.आर.-1994 बैच के वरिष्ठ अधिकारी, भारत सरकार के अधीन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर नियुक्त किए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और गृह मंत्रालय के पत्रों के अनुसार, उन्हें डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत अपर सचिव के पद और वेतनमान में तैनात किया गया है। हालांकि, अभी तक अखिल कुमार ने अपनी नई जिम्मेदारी ग्रहण नहीं की है, इसलिए उनकी पदस्थापना की तारीख 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
हाल ही में हुए रिलीव
हाल ही में उत्तर प्रदेश में बड़े आईपीएस तबादलों के दौरान उनका नाम भी शामिल था। कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति में देरी के कारण अखिल कुमार करीब एक महीने तक पुलिस कमिश्नर के पद पर बने रहे। अब रघुवीर सिंह लाल को कानपुर पुलिस कमिश्नर बनाया गया है, जिससे अखिल कुमार को अपनी नई पोस्ट पर जाने की मंजूरी मिल गई है।
कौन हैं अखिल कुमार
अखिल कुमार का जन्म 1 जनवरी 1972 को बिहार के बेगूसराय में हुआ। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक के साथ-साथ मास्टर इन इंटरनेशनल अफेयर्स और एमफिल इन डिफेंस एंड स्ट्रेटेजी की उच्च शिक्षा प्राप्त की है। 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी के रूप में उन्होंने कई जिलों में एसपी के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं और गोरखपुर में एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) भी रहे।
उनके साहसिक कार्यों को राष्ट्रपति ने दो बार गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया है। खासकर 2005 में एटा में एसपी रहते हुए उन्होंने कुख्यात डाकू निर्भय गुर्जर को मुठभेड़ में ढेर किया था, जो पुलिसिंग में उनकी बहादुरी का परिचायक है। अब वे अपनी नई भूमिका में देश की डिजिटल प्रगति में अहम योगदान देंगे।