उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। गृह विभाग ने चार आईपीएस अधिकारियों के पदस्थापन में बदलाव करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस सूची में 2013 से लेकर 2018 बैच तक के अधिकारी शामिल हैं।
लिस्ट में इनका नाम शामिल
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी सेंट्रल के पद पर तैनात आशीष श्रीवास्तव (2013 बैच) को अब पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं विक्रांत वीर (2014 बैच), जो अब तक डीजीपी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक के रूप में सम्बद्ध थे, को डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट की नई जिम्मेदारी दी गई है।

इसी क्रम में अनिल कुमार सिंह (2015 बैच), जो पहले सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा पर तैनात थे, को अब पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। वहीं अनिरुद्ध कुमार (2018 बैच) को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा भेजा गया है। वे इससे पहले सीआईडी लखनऊ में एसपी/एएसपी के पद पर कार्यरत थे।
सूत्रों के मुताबिक यह तबादले पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पदों पर लगातार फेरबदल यह दर्शाता है कि शासन और डीजीपी मुख्यालय दोनों ही स्तरों पर पुलिसिंग को बेहतर बनाने की कोशिशें तेज हैं।
आई नियुक्तियों से हैं काफी उम्मीदें
नई नियुक्तियों से उम्मीद की जा रही है कि फील्ड में निगरानी और समन्वय और भी मज़बूत होगा। वहीं, हाल के महीनों में यह चौथा मौका है जब पुलिस विभाग में मध्य स्तर के आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारियों के साथ बदला गया है — यह संकेत है कि योगी सरकार प्रशासनिक गति को और चुस्त करने के मूड में है।