चित्रकूट में विश्वकर्मा जयंती पर शस्त्र-वाहन पूजन, एसपी ने दी शुभकामनाएं

Share This

 

चित्रकूट में सोमवार को विश्वकर्मा जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। जिले के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में शस्त्रों और वाहनों का पूजन कर विधिविधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा जयंती श्रम, कौशल और सृजनशीलता के सम्मान का दिन है। यही कारण है कि इस दिन परंपरागत रूप से शस्त्र, औजार और कार्य में प्रयुक्त उपकरणों का पूजन किया जाता है।

एसपी ने दी जानकारी

पूजा के दौरान एसपी ने बताया कि विश्वकर्मा भगवान को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार और निर्माण देवता माना जाता है। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्यक्षेत्र में समर्पण और ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल के लिए हथियार और वाहन उतने ही जरूरी हैं, जितना किसी कारीगर के लिए उसके औजार। इनकी सुरक्षा और देखरेख हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भी सामूहिक रूप से पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान जिलेभर के विभिन्न थानों में भी विश्वकर्मा जयंती पर वाहन और शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई गई।

एसपी ने दी बधाई

एसपी अरुण कुमार सिंह ने समस्त जनपदवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व समाज में मेहनत, रचनात्मकता और प्रगति के महत्व को रेखांकित करता है। उन्होंने सभी को आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अनुशासन और परिश्रम के साथ कार्य करते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा में योगदान दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *