उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की एक नई इकाई स्थापित की जाएगी, जिसका मुख्यालय शाही जामा मस्जिद के निकट सत्यव्रत पुलिस चौकी में बनाया जाएगा। ये कदम हाल के समय में जिले में बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों और नवंबर 2024 में हुई हिंसा के बाद उठाए गए सुरक्षा प्रबंधों का हिस्सा है।
एसपी ने दी जानकारी
इस मामले में जानकारी देते हुए संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि यह एटीएस यूनिट धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा को मजबूत करने और आतंकवाद से जुड़े खतरे को रोकने के उद्देश्य से बनाई जा रही है।
एटीएस की स्थापना का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है ताकि ऐसे तत्वों को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सके जो सामाजिक और धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। सत्यव्रत पुलिस चौकी में फिलहाल जिला कंट्रोल रूम और सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष संचालित होते हैं, वहीं आने वाले समय में यहां स्थायी एटीएस कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक जमीन का चयन कर सीमांकन भी पूरा किया जा चुका है।
यह यूनिट मुरादाबाद पुलिस जोन की पहली एटीएस इकाई होगी, जबकि मेरठ, नोएडा और सहारनपुर में पहले से ही आतंकवाद निरोधी दस्ते सक्रिय हैं। एटीएस का मुख्य काम आतंकवाद और उससे जुड़े अपराधों को रोकना, संदिग्धों की जांच करना और जिले की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना होगा।
मिलेगी नयी उम्मीद
पिछले वर्षों में भारत में सक्रिय आतंकवादी संगठन जैसे अल-कायदा, हरकत उल मुजाहिदीन, सिमी और आईएसआईएस, सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस खतरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कड़ी की जा रही है, जिसमें संभल जिले में दो नए थाने और 45 नई चौकियों की स्थापना के साथ-साथ आरएएफ और पीएसी की कंपनियों की तैनाती भी शामिल है।
इस नई एटीएस इकाई से संभल सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सुरक्षा स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। यह न केवल आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत कवच साबित होगी बल्कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाएगी।