24×7 हेल्पलाइन शुरू, नेपाल में भारतीयों की मदद को यूपी पुलिस तैयार

Share This

 

 

नेपाल में असामान्य हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय पूरी तरह सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने सभी सीमावर्ती जिलों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जोकि निम्न हैं…..

* सीमावर्ती इलाकों में 24 घंटे हाई अलर्ट जारी।

* अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती।

* गश्त और निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया गया।

* आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी।

* सोशल मीडिया पर नेपाल से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं की लगातार निगरानी।

20250910 144554

डीजीपी ने कहा ये

डीजीपी ने यह भी साफ किया है कि राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए यूपी पुलिस पूरी तरह तैयार है।

नेपाल में हालात बिगड़ने की स्थिति में वहां मौजूद भारतीय नागरिकों की मदद के लिए यूपी पुलिस ने लखनऊ स्थित मुख्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया है। यहां से लगातार निगरानी और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

24×7 हेल्पलाइन नंबर:

📞 0522-2390257

📞 0522-2724010

📞 9454401674 (WhatsApp पर भी उपलब्ध)

पुलिस मुख्यालय ने अपील की है कि नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिक या उनके परिजन किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।

 

20250910 144554 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *