Meerut DIG कलानिधि नैथानी का सख्त निर्देश- ‘अब रात में नहीं उड़ेंगे ड्रोन, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई’

Share This

मेरठ जनपद में पिछले दस दिनों से रात के समय उड़ने वाले ड्रोन कैमरों से उत्पन्न भय को देखते हुए अब डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब ड्रोन केवल दिन में ही उड़ाए जाएंगे, वह भी ड्रोन नीति के नियमों का पालन करते हुए। रात में ड्रोन उड़ाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह फैसला तब लिया गया जब ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन उड़ान के कारण दहशत फैलने लगी और लोगों ने खुद रात्रि में पहरा देना शुरू कर दिया।

इसलिए उड़ रहे थे ड्रोन

जांच में सामने आया कि भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा नदियों की डिजिटल एलीवेशन मैपिंग के लिए ड्रोन से सर्वे कराया जा रहा है। डीआईजी नैथानी ने कहा कि सर्वे अपनी जगह सही है, लेकिन इसे नियमों के दायरे में रहकर किया जाना चाहिए, जिससे आम जनता में डर न फैले। इसी क्रम में पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि थानावार ड्रोन रखने वालों का सत्यापन किया जाए और उनका विवरण ‘ड्रोन रजिस्टर’ में दर्ज किया जाए।

बिना अनुमति ड्रोन उड़ाया तो होगी कार्रवाई

डीआईजी ने रेंज के सभी जिलों की पुलिस को सख्त हिदायत दी है कि बिना अनुमति या नियमों के उल्लंघन में उड़ाए गए ड्रोन पर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही, अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। रात के समय विशेष गश्ती दल बनाए गए हैं जो 11 बजे से सुबह 3 बजे तक गश्त करेंगे।

गांवों में जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों व शस्त्रधारकों के साथ बैठक कर ड्रोन संबंधी अफवाहों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।डीआईजी नैथानी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर ड्रोन से जुड़ी झूठी जानकारियां या वीडियो फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *