उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक रोडवेज बस ड्राइवर की रंगबाजी उसे भारी पड़ गई। दरअसल, मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बस ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस से सवाल जवाब करता दिख रहा है। इसपर चेकिंग के बाद ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है।
ये है मामला
मामला कन्नौज के एक रोडवेज बस स्टैंड का है, जहां ड्राइवर ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था। जब ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका, तो वह बहस करने लगा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को समझाया और उसका ड्राइविंग लाइसेंस मांगा।
जब ड्राइवर ने अपना डीएल दिखाया, तो इंस्पेक्टर ने उसके खिलाफ पेंडिंग चालान चेक किए। पता चला कि ड्राइवर के खिलाफ 55 चालान पेंडिंग थे। इसके बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने ड्राइवर का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया।
अब कटेगा चालान
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा कि ड्राइवर की लापरवाही और नियमों का उल्लंघन करने की आदत को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अगर ड्राइवर तीन महीने के अंदर गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा गया, तो उसका 5 हजार रुपये का चालान कटेगा।