बहराइच SP का बड़ा एक्शन, जिले में 31 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Share This

बहराइच जिले के पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेते हुए गंभीरवा पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार कनौजिया और सिपाही सुमित कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए 10 दरोगाओं सहित कुल 31 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं।

इनका हुआ ट्रांसफर

तबादलों में सबसे प्रमुख नाम रिसिया थाने के दरोगा शैलेन्द्र कुमार का है, जिन्हें देहात कोतवाली अंतर्गत टिकोरा मोड़ पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि मौजूदा प्रभारी हरिकेश सिंह को रायपुर राजा पुलिस चौकी का प्रभार सौंपा गया है।

रामगांव थाने की हाईवे चौकी अब दरोगा अयोध्या सिंह को मिली है, वहीं दरोगा गंगा यादव हरदी थाने की तहसील चौकी की कमान संभालेंगे। इसी क्रम में दरोगा राणा राज सिंह को गंभीरवा चौकी प्रभारी और दरोगा दीपेन्द्र सिंह को एसएमएसी सेल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

आगे भी जारी रहेगा तबादला

तबादले की लिस्ट में पांच मुख्य आरक्षियों और 21 सिपाहियों के नाम भी शामिल हैं, जिनमें तीन महिला सिपाही हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई पहले चरण की है और जिले में आगे भी तबादलों का सिलसिला जारी रह सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *