161 नहीं, 53 पुलिसकर्मी हैं गैरहाजिर! Kanpur पुलिस ने साफ किया आंकड़ा

Share This

कमिश्नरेट सिस्टम के तहत काम कर रही कानपुर पुलिस इस समय एक गंभीर सवालों के घेरे में है। वजह है—विभाग के 53 पुलिसकर्मियों का ड्यूटी से लगातार गैरहाज़िर रहना। पहले मीडिया में यह संख्या 161 बताई जा रही थी, लेकिन पुलिस ने अब इस पर स्पष्टता दी है।

डीसीपी ने दी सफाई

बुधवार को डीसीपी मुख्यालय एसएम कासिम आब्दी ने प्रेसवार्ता करते हुए साफ किया कि “161 पुलिसकर्मी गायब” होने की जो बात सामने आई थी, वह तथ्यहीन है। उन्होंने बताया कि वास्तविक जांच में यह संख्या 53 निकली है, जिनमें ट्रैफिक, क्राइम ब्रांच, पुलिस लाइन और थानों के पुलिसकर्मी शामिल हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये सिपाही अवकाश लेकर गए थे, लेकिन निर्धारित अवधि के बाद भी वापस ड्यूटी पर नहीं लौटे। कई तो महीनों से लापता हैं। विभागीय प्रयासों के बावजूद उनसे संपर्क नहीं हो सका है।

Screenshot 2025 07 23 17 25 49 72 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb

डीसीपी आब्दी ने कहा कि संबंधित कर्मियों की फाइलें जांच के लिए भेज दी गई हैं। दोष सिद्ध होने पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोपरि है और इस तरह की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अफसरों की नजर जांच रिपोर्ट पर

फिलहाल जांच टीम से रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। अफसरों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह महज लापरवाही का मामला है या फिर कहीं अंदर ही अंदर कोई बड़ी व्यवस्था संबंधी खामी भी तो नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *