न दिनों सिनेमाघरों में ‘सैयारा’ फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रोमांटिक कहानी और दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म दर्शकों को भावुक कर रही है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ दर्शक फिल्म देखकर इतने भाव-विह्वल हो गए कि उन्हें अस्पताल तक ले जाना पड़ा। लेकिन इसी भावनात्मक माहौल में यूपी पुलिस ने एक बेहद जरूरी और रचनात्मक संदेश देकर लोगों को जागरूक किया है।
यूपी पुलिस ने किया पोस्ट
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, “सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं… लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा — और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा। दिल दें, OTP नहीं।”

इस पोस्ट के ज़रिए यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर होने वाले साइबर फ्रॉड को लेकर सतर्क किया है। आजकल फेक प्रोफाइल के ज़रिए लोगों से भावनात्मक संबंध बनाकर उनका भरोसा जीता जाता है, फिर किसी न किसी बहाने से OTP या बैंक डिटेल्स लेकर अकाउंट खाली कर दिए जाते हैं।
लोगों से की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान लोगों से ऑनलाइन बातचीत करते समय सतर्क रहें। कोई भी संस्था कभी OTP या पासवर्ड नहीं मांगती। ऐसे में भावनाओं में बहकर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।