उत्तर प्रदेश पुलिस जहां एक ओर जनता के विश्वास को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, वहीं कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो वर्दी की मर्यादा पर ही दाग लगा रहे हैं। मथुरा की एक महिला सिपाही ने झांसी में तैनात एक दारोगा पर रेप, ब्लैकमेलिंग और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला पूरे पुलिस महकमे की छवि को झकझोरने वाला है।
ये है मामला
पीड़िता ने मथुरा के जमुनापार थाने में FIR दर्ज कराते हुए बताया कि फरवरी 2023 में जब उनके घर शादी का माहौल था, तभी झांसी के चिरगांव थाने में तैनात दारोगा रविकांत गोस्वामी एक साथी के साथ अचानक वहां पहुंचा।
उसने भरोसे का नाजायज फायदा उठाते हुए गेस्ट हाउस में बुलाया, नशीला जूस पिलाया और फिर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए।
इतना ही नहीं, दारोगा ने महिला को बाद में मुरादाबाद बुलाकर एक होटल में भी अपने साथी के साथ दोबारा दुष्कर्म किया और विरोध पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महीनों तक डर और मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद आखिरकार पीड़िता ने साहस जुटाया और शिकायत दर्ज कराई।
सीओ ने दी जानकारी
CO सदर संदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी दारोगा और उसके सहयोगी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अब देखना है कि दोषियों पर कितनी तेज और पारदर्शी कार्रवाई होती है क्योंकि कानून के रक्षक जब खुद अपराधी बन जाएं, तो न्याय की राह और भी संवेदनशील हो जाती है।