मुज़फ्फरनगर में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा का एक मानवीय चेहरा सामने आया, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। आमतौर पर वर्दी में सख्त तेवरों के लिए पहचानी जाने वाली पुलिस इस बार एक उम्मीद और संवेदना की प्रतीक बन गई।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग किनारे एसएसपी को एक महिला खिलौने बेचती दिखी। उसकी हालत देखकर एसएसपी संजय वर्मा कुछ पल रुके, फिर जो किया, वह मिसाल बन गया। उन्होंने महिला से सारे खिलौने खरीद लिए—बिना मोलभाव किए। मगर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।

वो सारे खिलौने पुलिस अधिकारी ने आसपास मौजूद बच्चों को उपहार में दे दिए। मासूम चेहरों पर खुशी की चमक दौड़ गई। बच्चों की एक ही आवाज़ थी—”थैंक्यू पुलिस अंकल!” माहौल अचानक मुस्कान और भावनाओं से भर गया।
हो रही तारीफ
लोगों ने देखा कि वर्दी में भी दिल धड़कता है, संवेदनाएं होती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। खुद पुलिसकर्मी भी इस भावुक क्षण को प्रेरणादायक मान रहे हैं।

एसएसपी संजय वर्मा की यह संवेदनशील पहल दिखाती है कि ड्यूटी से परे भी एक पुलिसकर्मी बहुत कुछ कर सकता है—बस ज़रूरत होती है एक इंसानी नज़रिए की।