सड़क पर खिलौने बेच रही थी महिला, निरीक्षण पर निकले Muzaffarnagar SSP ने खरीद कर बच्चों मे बांटे, हो रही तारीफ

Share This

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा का एक मानवीय चेहरा सामने आया, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। आमतौर पर वर्दी में सख्त तेवरों के लिए पहचानी जाने वाली पुलिस इस बार एक उम्मीद और संवेदना की प्रतीक बन गई।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग किनारे एसएसपी को एक महिला खिलौने बेचती दिखी। उसकी हालत देखकर एसएसपी संजय वर्मा कुछ पल रुके, फिर जो किया, वह मिसाल बन गया। उन्होंने महिला से सारे खिलौने खरीद लिए—बिना मोलभाव किए। मगर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।

20250722 175608

वो सारे खिलौने पुलिस अधिकारी ने आसपास मौजूद बच्चों को उपहार में दे दिए। मासूम चेहरों पर खुशी की चमक दौड़ गई। बच्चों की एक ही आवाज़ थी—”थैंक्यू पुलिस अंकल!” माहौल अचानक मुस्कान और भावनाओं से भर गया।

हो रही तारीफ

लोगों ने देखा कि वर्दी में भी दिल धड़कता है, संवेदनाएं होती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। खुद पुलिसकर्मी भी इस भावुक क्षण को प्रेरणादायक मान रहे हैं।

20250722 175603

एसएसपी संजय वर्मा की यह संवेदनशील पहल दिखाती है कि ड्यूटी से परे भी एक पुलिसकर्मी बहुत कुछ कर सकता है—बस ज़रूरत होती है एक इंसानी नज़रिए की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *