कभी UPSC में मिली हार, आज हैं DSP: चर्चा में हैं यूपी की महिला अधिकारी ऋषिका सिंह

Share This

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में तैनात डिप्टी एसपी ऋषिका सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। चर्चा का कारण बना है उनका एक वीडियो, जिसमें वे ड्यूटी के दौरान थक चुकी महिला कांवड़ियों के पैर दबाते हुए नजर आ रही हैं। इस भावुक क्षण ने लोगों का दिल जीत लिया है और हर कोई जानना चाहता है कि वर्दी में रहते हुए भी ऋषिका इतनी संवेदनशील और सरल कैसे हैं।

कौन हैं ऋषिका सिंह

जानकारी के मुताबिक, ऋषिका सिंह मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं और अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उन्होंने लखनऊ से स्कूलिंग की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलतराम कॉलेज से बीकॉम ऑनर्स किया। शुरुआत में उन्होंने MBA और फिर टीचिंग की तैयारी का मन बनाया, लेकिन अंततः उन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला किया।

ऋषिका ने कई बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। लगातार असफलताओं के बाद वह हताश हो गईं और दिल्ली छोड़कर लखनऊ लौट आईं। यहां रहकर उन्होंने पीसीएस की तैयारी शुरू की और साल 2022 में यूपीपीएससी परीक्षा में 80वीं रैंक हासिल कर डिप्टी एसपी बनीं। फिलहाल ये उनकी पहली पोस्टिंग है।

जीत रहीं लोगों का दिल

कांवड़ यात्रा जैसे संवेदनशील मौकों पर ऋषिका सिंह न केवल कानून-व्यवस्था संभाल रही हैं, बल्कि अपनी मानवीय सेवा से लोगों का दिल भी जीत रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके वीडियो ने यह साबित कर दिया कि एक सख्त वर्दी के पीछे भी एक संवेदनशील और समर्पित इंसान छुपा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *