उत्तर प्रदेश प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 21 अफसरों को आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) में प्रमोशन मिलने पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी मंजूरी दे दी है। यह निर्णय UPSC द्वारा आयोजित सेवा में प्रोन्नति समिति की बैठक में लिया गया, जिसमें वर्ष 1996, 1997 और 1998 बैच के अफसरों के नामों पर विचार किया गया। बैठक के बाद कुल 21 PPS अफसरों को आईपीएस सेवा में प्रमोशन दिए जाने पर सहमति बनी है।
इनके प्रमोशन का नहीं हुआ जिक्र
सूत्रों के अनुसार, इस प्रमोशन प्रक्रिया में कुछ नामों पर चर्चा नहीं हुई है और इनमें 4 प्रमुख अफसरों के नाम शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, सुरेश चंद्र रावत और कमल किशोर हैं। इनके प्रमोशन के बारे में इस बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया।
यह प्रमोशन उन अफसरों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है जो लंबे समय से अपनी सेवा में तत्पर और समर्पित रहे हैं। आईपीएस बनने के बाद इन अफसरों को न केवल उच्च पदस्थापना मिलती है, बल्कि उनके जिम्मेदारियां और कर्तव्य भी बढ़ जाते हैं। साथ ही, यह उनकी करियर ग्रोथ के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।
नए अफसरों से है काफी उम्मीद
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के लिए यह कदम न केवल क्षमता और अनुभव को मान्यता देना है, बल्कि राज्य की पुलिस सेवा को मजबूत और अधिक प्रभावशाली बनाना भी है। अब यह देखना होगा कि इस प्रमोशन के बाद नए आईपीएस अफसर राज्य की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में कैसे योगदान देते हैं।