रील बनाने वाली लड़कियों को SAMBHAL एसपी का सख्त संदेश – दोबारा की गलती तो होगी सीधा जेल

Share This

संभल में सोशल मीडिया की सनक ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी हैं। अश्लील रीलें बनाकर चर्चा में आई महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके साथी कैमरामैन जर्रार को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जब एसपी ऑफिस लाया, तब भी इन युवतियों की मुस्कुराहट और लापरवाह अंदाज़ ने सभी को चौंका दिया। लेकिन इन हरकतों पर सबसे ज़्यादा सख्त रुख खुद जिले के पुलिस कप्तान केके बिश्नोई ने अपनाया है।

एसपी ने कहा ये

एसपी बिश्नोई ने साफ कहा कि पुलिस की चेतावनी और गिरफ़्तारी के बावजूद अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक नैतिकता और कानून की सीमा लांघेगा, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने इन युवतियों को फटकार लगाते हुए दो टूक कहा—”सोशल मीडिया के लिए समाज का माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

बावजूद इसके, जब पुलिस इन युवतियों को कोर्ट में पेश करने ले गई, तब भी ये कैमरों के सामने हंसती रहीं। इस पर एसपी ने नाराजगी जताते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि आगे से ऐसे मामलों में कार्रवाई और भी सख्त हो।

कोर्ट ने दी जमानत

हालांकि कोर्ट से सभी आरोपियों को फिलहाल जमानत मिल गई है, लेकिन एसपी का कहना है कि अगर इन युवतियों ने भविष्य में फिर ऐसा किया तो दोबारा बेल नहीं, सीधे जेल की तैयारी रखें। एसपी केके बिश्नोई का ये रुख पूरे जिले में एक कड़ा संदेश देने वाला है—कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *