कांवड़ यात्रा पर निकले यूपी पुलिस के सिपाही की रास्ते में मौत, गांव में पसरा मातम

Share This

आगरा ज़िले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी छतर गांव का रहने वाला 28 वर्षीय सिपाही सुनील गुर्जर कांवड़ यात्रा पर गया था, लेकिन श्रद्धा से भरी यह यात्रा अचानक शोक में बदल गई। सोमवार को बटेश्वर पहुंचने से कुछ ही पहले उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने किसी तरह उससे मंदिर में कांवड़ चढ़वाई, लेकिन बाद में इलाज के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मैनपुरी के थाने में था तैनात

सुनील, 2018 बैच का सिपाही था और वर्तमान में मैनपुरी के किशनी थाने की कुसमरा चौकी पर चालक के रूप में तैनात था। उसने नौकरी लगने के बाद मन्नत मांगी थी कि वह कांवड़ चढ़ाएगा। इसी मन्नत को पूरा करने के लिए 13 जुलाई को तीन दिन का अवकाश लेकर घर आया था और परिजनों के साथ सोरों जी से कांवड़ लाकर बटेश्वर धाम पहुंचा।

बटेश्वर मंदिर से कुछ ही दूरी पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। पहले स्थानीय अस्पताल, फिर आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन मंगलवार की दोपहर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

दो साल पहले हुई थी शादी

सुनील की दो साल पहले पूजा से शादी हुई थी। संतान नहीं थी। उसका एक भाई सेना में और दूसरा आईटीबीपी में कार्यरत है। सुनील की मौत से गांव और विभाग दोनों में शोक की लहर है। बुधवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी भी अंतिम विदाई में मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *