मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में स्थित मोदीपुरम चौकी का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने के बाद उसका भव्य उद्घाटन शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने किया। नवनिर्मित रूप में सामने आई यह चौकी अब न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था का अहम केंद्र बनेगी, बल्कि आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र इसे विशेष नियंत्रण केंद्र के रूप में भी तैयार किया गया है।
कांवड़ यात्रा पर रखी जाएगी नजर
जानकारी के मुताबिक , चौकी ने बने इस कंट्रोल रूम से यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखी जाएगी और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान एसएसपी डॉ. ताडा ने चौकी की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और कांवड़ यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने साफ कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम आवागमन और शांति व्यवस्था प्राथमिकता में रहेगी।

इस मौके पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी कंकरखेड़ा प्रकाश चंद अग्रवाल और चौकी प्रभारी शीलेन्द्र सिंह समेत पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसएसपी ने दिए निर्देश
नवीन स्वरूप में तैयार चौकी परिसर अब आधुनिक संसाधनों से लैस है और इसके सौंदर्यीकरण से न सिर्फ स्थानीय लोगों में संतोष का भाव है, बल्कि ये आने वाली यात्रा के लिए प्रशासन की तैयारियों का प्रतीक भी बन गया है। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय और 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहना चाहिए।