सावन के पहले सोमवार पर काशी में श्रद्धालुओं का अनोखा स्वागत, पुलिस कमिश्नर ने खुद बरसाए फूल

Share This

सावन के पहले सोमवार पर बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े लाखों श्रद्धालुओं का जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने अनोखे अंदाज़ में स्वागत किया।

इसलिए किया ये काम

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने खुद लाइन में लगे कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया। इस भावनात्मक और प्रेरक दृश्य ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस विशेष पहल का उद्देश्य न केवल भक्तों को श्रद्धा से सराबोर करना था, बल्कि यह संदेश भी देना था कि श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है।

Screenshot 2025 07 14 10 03 49 82 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb

मंदिर परिसर में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा और कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि कोई भी श्रद्धालु असुविधा न महसूस करे।

पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी 

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को सम्मान देने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे सभी भक्तों को ‘सर’ और ‘मैडम’ कहकर संबोधित करें और पूरी विनम्रता से पेश आएं।

इसके अलावा, यूपी पुलिस ने पूरे सावन माह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ड्रोन, सीसीटीवी, क्विक रिस्पॉन्स टीम और महिला पुलिस बल की सक्रिय तैनाती से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *