जीवा-मुख्तार गैंग पर यूपी पुलिस का वार, 1 लाख का इनामी शूटर शाहरुख पठान एनकाउंटर में ढेर

Share This

 

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक और बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाले गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा और माफिया मुख्तार अंसारी के नेटवर्क से जुड़े एक लाख के इनामी कुख्यात शूटर शाहरुख पठान को STF ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। यह मुठभेड़ देर रात मुजफ्फरनगर के छपार क्षेत्र में बिजोपुरा तिराहे पर हुई।

शार्प शूटर ने पुलिस पर बरसाईं गोलियां

खालापार निवासी शाहरुख पठान लंबे समय से STF की रडार पर था। सूचना मिलने पर जब STF ने उसकी घेराबंदी की, तो वह कार से भागने लगा और पुलिस पर 10 से अधिक राउंड फायर झोंक दिए। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में STF के शूटरों ने मोर्चा संभालते हुए उसे मौके पर ही ढेर कर दिया।

घटनास्थल से STF को तीन पिस्टल, एक 9 एमएम की देसी पिस्टल, 60 से अधिक कारतूस और एक कार बरामद हुई है। शाहरुख पर हत्या, हत्या का प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह पहले भी पुलिस कस्टडी में एक हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका था।

अधिकारियों ने क्या कहा

STF के एएसपी बृजेश कुमार के अनुसार, शाहरुख पठान लंबे समय से सक्रिय अपराधी था और अंसारी-जीवा गैंग के लिए शूटर के रूप में काम कर रहा था। उसकी मौत को प्रदेश की कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

UP STF की यह कार्रवाई दिखाती है कि राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस का रुख पूरी तरह सख्त है और माफियाओं को कोई राहत न हीं मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *