कांवड़ यात्रा में ड्यूटी से गायब मिले 27 पुलिसकर्मी, सहारनपुर SSP ने किया तत्काल निलंबन

Share This

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा इस समय उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक है, जहां लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर बढ़ते हैं। इस भीड़ भरे और संवेदनशील आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में सहारनपुर जिले में एसएसपी ने कई ऐसे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया जो ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे थे।

एसएसपी कर रहे मॉनिटरिंग 

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर पुलिस प्रमुख एसएसपी आशीष तिवारी खुद व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ड्यूटी में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बावजूद जब व्यवस्थाओं की सघन जांच की गई, तो एक बड़ा खुलासा सामने आया।

जिला पुलिस की जांच में पाया गया कि कांवड़ यात्रा के लिए नियुक्त 27 पुलिसकर्मी या तो ड्यूटी पर पहुंचे ही नहीं थे, या फिर वे तैनाती स्थल से नदारद मिले। इनमें उपनिरीक्षक से लेकर कांस्टेबल और होमगार्ड तक शामिल हैं। कुछ नाम तो ऐसे हैं जो सिर्फ कागजों में ही ड्यूटी पर दिखे, जबकि मौके पर उनकी कोई उपस्थिति नहीं थी।

इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने सभी 27 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिन पर कार्रवाई की गई, उनमें दरोगा रविन्द्र मलिक, हेड कांस्टेबल प्रीति, अंशु, साईस्ता, सतेन्द्र, संजीव, अमित, प्रवेश, राकेश समेत कांस्टेबल और फॉलोवर रैंक के अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।

नजरअंदाज नहीं की जाएगी लापरवाही

एसएसपी का यह सख्त रुख स्पष्ट करता है कि कांवड़ यात्रा जैसी भीड़भाड़ और श्रद्धा से जुड़ी व्यवस्था में किसी भी स्तर पर कोताही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। पुलिस महकमा सुनिश्चित करना चाहता है कि हर श्रद्धालु की यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पूरी हो—और इसके लिए ड्यूटी से गायब पुलिसकर्मी अब कतई बख्शे नहीं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *