Bulandshahr: जागरूकता और तत्परता का इनाम, चार पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

Share This

बुलंदशहर में डायल 112 की सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 11 जुलाई 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रदान किया गया। एसएसपी ने न सिर्फ उनके कार्यों की सराहना की बल्कि अन्य पुलिसकर्मियों को भी इससे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इनको मिला सम्मान

सम्मान पाने वालों में कोतवाली नगर थाने की पीआरवी 3685 के आरक्षी जैकी और होमगार्ड जितेन्द्र कुमार शामिल हैं। इन दोनों ने मई माह में विशेष उपलब्धि दर्ज करते हुए आपात सेवा के हर चरण—डिस्पैच से एकनोलेज, एकनोलेज से इनरूट और इनरूट से अराइव—तक न्यूनतम प्रतिक्रिया समय (response time) में कार्य कर डायल 112 की दक्षता को साबित किया।

दूसरी ओर, गुलावटी थाने की पीआरवी 3693 के आरक्षी शैलेन्द्र और होमगार्ड दीपक कुमार ने सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए एक गंभीर मामले में सफलता पाई। इन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताकर अवैध वसूली करने वाले चार आरोपियों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की, जिससे उन सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई।

एसएसपी ने कहा ये

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि डायल 112 पुलिसिंग की पहली प्रतिक्रिया इकाई है, और इसमें कार्यरत कर्मियों की सजगता और प्रतिबद्धता जनता के विश्वास को मजबूत करती है। उन्होंने प्रशंसा के साथ यह भी संदेश दिया कि ऐसे कर्मियों का मनोबल बढ़ाना पुलिस विभाग के कार्य-संस्कृति को और सशक्त बनाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *