‘हर शब्द में थे सपनों के धागे’—यूपी पुलिस का भावुक संदेश छात्रों के नाम

Share This

 

 

आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणामों के साथ ही पूरे प्रदेश में लाखों छात्रों के चेहरों पर मेहनत की चमक और सफलता की मुस्कान देखने को मिली। परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को न केवल परिवार और शिक्षकों से बधाइयां मिल रही हैं, बल्कि प्रदेश की पुलिस विभाग ने भी एक खास अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

यूपी पुलिस ने किया पोस्ट 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से विद्यार्थियों के संघर्ष और समर्पण को सराहते हुए एक भावनात्मक संदेश साझा किया। इस संदेश में उन्होंने लिखा:

बोझ नहीं थे किताबों के पन्ने,  

हर शब्द में थे सपनों के धागे।  

रातों की नींद, सुबह की तपस्या,  

आज बनी है जीत की अभिलाषा।”

GpXwTKQXsAAWIPo

उज्जवल भविष्य की बधाई

इसके साथ ही पुलिस विभाग ने कहा कि यह सफलता सिर्फ अंकों की नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, परिश्रम और अनुशासन की जीत है। यूपी पुलिस ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

पुलिस का यह संदेश छात्रों को यह भी याद दिलाता है कि मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती और संघर्ष की हर रात के बाद सफलता की सुबह ज़रूर आती है। इस भावनात्मक संदेश से यह भी स्पष्ट होता है कि यूपी पुलिस न सिर्फ कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रही है, बल्कि समाज के हर सकारात्मक प्रयास में सहभागी बनकर एक सशक्त प्रेरणा का स्रोत भी बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *