उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की पुलिस इन दिनों सोशल मीडिया पर मीम्स का विषय बनी हुई है। वजह है एक वायरल वीडियो, जिसमें एक पुलिसकर्मी टॉर्च को शराब की बोतल समझकर मुंह से लगाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद लोग पुलिसकर्मी पर नशे में होने के आरोप लगा रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ये है मामला
यह पूरा मामला कदौरा थाना क्षेत्र के बबीना बस स्टैंड के पास का बताया जा रहा है। यहां दो सगे भाई—रविकांत और शशिकांत साहू—मकान के बंटवारे को लेकर आपस में झगड़ रहे थे। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जब परिजनों से मामला नहीं संभला तो डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीआरवी गाड़ी के पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने बीच-बचाव करने के बजाय रविकांत के साथ मारपीट शुरू कर दी। परिजनों द्वारा बनाए गए वीडियो में पुलिसकर्मी युवक को बेरहमी से पीटते और घसीटते हुए ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
इसी दौरान वीडियो में एक और दृश्य सामने आया, जिसने पूरे मामले को चर्चा में ला दिया। एक पुलिसकर्मी हाथ में पकड़ी टॉर्च को शराब की बोतल समझकर मुंह से लगाने की कोशिश करता दिखा, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी उसे संभालता नजर आया। इसी क्लिप के आधार पर सोशल मीडिया पर पुलिस पर नशे में ड्यूटी करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
पुलिस ने किया खारिज
हालांकि जालौन पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए सफाई दी है। पुलिस के अनुसार, सिपाही के चेहरे पर चोट लगी थी और वह बेहोश होने की स्थिति में था। टॉर्च से वह दरअसल पानी मांगने का इशारा कर रहा था, न कि शराब पीने की कोशिश।