नाम सुनते ही चौंक जाते हैं लोग, माघ मेला में चर्चा में यूपी पुलिस का सिपाही

Share This

प्रयागराज में आयोजित माघ मेला इन दिनों श्रद्धा और आस्था के साथ-साथ एक दिलचस्प वजह से भी चर्चा में है। माघ मेला में ड्यूटी पर तैनात एक यूपी पुलिस का सिपाही अपने काम से नहीं, बल्कि अपने बेहद अनोखे नाम की वजह से लोगों के बीच सुर्खियों में आ गया है। मेले में तैनात यह सिपाही जहां भी जाता है, लोग उसका नाम सुनकर चौंक जाते हैं और मुस्कुराने लगते हैं।

ये है कहानी

इस सिपाही का नाम है विधायक यादव। नाम सुनते ही लोग पहले तो यही समझते हैं कि सामने कोई जनप्रतिनिधि खड़ा है, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि यह नाम एक पुलिसकर्मी का है, तो हैरानी और बढ़ जाती है। इस अनोखे नाम के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल, विधायक यादव के दादा अपने गांव में लगातार 25 साल तक प्रधान रहे थे। परिवार में उनके प्रभाव और सम्मान को देखते हुए दादा ने अपने पोते का नाम ही विधायक यादव रख दिया।

यहीं से नामों का यह सिलसिला आगे बढ़ता गया। विधायक यादव के बड़े भाई का नाम प्रधान यादव रखा गया, जबकि छोटे भाई का नाम सांसद यादव है। परिवार में हर नाम किसी न किसी पद या पहचान से जुड़ा हुआ है, जो लोगों को काफी आकर्षित करता है। गांव और आसपास के इलाकों में यह परिवार अपने नामों को लेकर पहले से ही चर्चित रहा है।

अब यह परंपरा अगली पीढ़ी तक भी पहुंच चुकी है। विधायक यादव ने अपने बेटे का नाम स्वतंत्रदेव सिंह उर्फ सीएम रखा है। बेटे के नाम में भी भविष्य की बड़ी पहचान और ऊंचे पद की झलक साफ दिखाई देती है। जब लोग यह पूरा नाम सुनते हैं, तो हंसी के साथ-साथ हैरानी भी जताते हैं।

लोग देते हैं प्रतिक्रियाएं

माघ मेला में ड्यूटी के दौरान जब अन्य पुलिसकर्मी या श्रद्धालु विधायक यादव का नाम पूछते हैं, तो माहौल हल्का और खुशनुमा हो जाता है। सोशल मीडिया पर भी उनके नाम को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे परिवार की सोच का मजेदार उदाहरण बता रहा है तो कोई इसे किस्मत से जोड़कर देख रहा है। फिलहाल माघ मेला में यह यूपी पुलिस का सिपाही अपने यूनिक नाम के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *