अंबेडकरनगर में आज 21 जनवरी को पुलिस कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण और जीवन रक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्थितियों में घायलों को समय पर उपचार न मिल पाने से होने वाली मौतों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस लाइन सभागार में बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस यह रहा कि डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही पुलिस कर्मी प्राथमिक उपचार देकर पीड़ित की जान बचा सकें।
400 पुलिसकर्मी रहे शामिल
कार्यक्रम में जिले के लगभग 400 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शैवाल के नेतृत्व में मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ से आई चार सदस्यीय वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को आपात स्थिति में व्यक्ति की प्रतिक्रिया और सांस की जांच, सीपीआर देने की सही विधि, वायुमार्ग खोलने की तकनीक और एईडी के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई।
आज आयोजित इस प्रशिक्षण में विशेष रूप से व्यवहारिक अभ्यास पर जोर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर घबराने के बजाय किस प्रकार संयम रखते हुए तुरंत मदद शुरू की जाए। वयस्कों, बच्चों और शिशुओं के लिए अलग-अलग बीएलएस तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही मुंह से मुंह या मास्क के जरिए सांस देना, पट्टी बांधना, रक्तस्राव रोकना और घायल को सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुंचाने के तरीकों पर भी प्रशिक्षण दिया गया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन
कार्यक्रम के दौरान टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता, स्थानीय लोगों की मदद लेने और आपातकालीन सेवाओं को तुरंत बुलाने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही पुलिस लाइन परिसर में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।