इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को संभल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विभांशु सुधीर समेत 14 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। यह तबादला ऐसे समय में आया है जब विभांशु सुधीर चर्चा में हैं, क्योंकि उन्होंने 19 जनवरी 2026 को संभल पुलिस को निर्देश दिया था कि नवंबर 2024 में संभल हिंसा के दौरान एक युवक की गोलीबारी के मामले में तत्कालीन सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी और एसएचओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
संभल पुलिस ने उठाए सवाल
संभल पुलिस ने अदालत के आदेश के पालन पर सवाल उठाए। जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि पुलिस इस आदेश के तहत एफआईआर दर्ज नहीं करेगी और अदालत के इस निर्देश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील दायर की जाएगी। उनके इस बयान के बाद पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया।
CJM विभांशु सुधीर के तबादले को लेकर विभिन्न तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। प्रशासनिक स्तर पर इसे नियमित तबादला बताया गया है, लेकिन समय और परिस्थितियों के कारण यह फैसला कई सवाल खड़े कर रहा है। अब सबकी नजर पुलिस द्वारा अदालत के आदेश के खिलाफ दायर अपील और पीड़ित परिवार के अगले कदम पर टिकी है।
कौन हैं विभांशु सुधीर
विभांशु सुधीर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2004 में अपना हाईस्कूल पूरा किया था. इसके बाद 2011 में एलएलबी कंप्लीट की थी। 2013 में उनकी पहली पोस्टिंग सुल्तानपुर में थी। अब तक उन्होंने एटा, मुरादाबाद, चंदौली, गाजियाबाद, ललितपुर, आगरा, संभल जैसे जिले शामिल हैं।