ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध अर्टिगा कार को रोकने का इशारा किया। कार सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी और तेज रफ्तार में भागने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बदमाशों के खिलाफ आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे दो बदमाश घायल हो गए।
तीन बदमाश गिरफ्तार
घायलों की पहचान जियाउल्लाह उर्फ हैदर (27) और अमन गुप्ता (24) के रूप में हुई है। इन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इलाके में कांबिंग अभियान चलाया और तीसरे आरोपी नसीम अली उर्फ रियाज (23) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे अर्टिगा कार का इस्तेमाल टैक्सी की तरह करते थे और सवारियों को सुनसान जगहों पर ले जाकर लूटपाट करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अर्टिगा टैक्सी, तीन अवैध तमंचे, कारतूस, मोबाइल, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और 6500 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये आरोपी पहले भी कई अपराधों में शामिल रहे थे।
एडीसीपी ने दी जानकारी
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ और गिरफ्तारी पुलिस के प्रदेशभर में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है। पुलिस अब इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उन्हें कड़ी सजा दिलवाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।