सिद्धार्थनगर जिले में पुलिसकर्मियों की आवासीय सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सोमवार को एक अहम पहल की गई। पुलिस लाइन परिसर में 100 पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए नवनिर्मित बैरक हॉस्टल का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रम एवं सेवायोजन तथा समन्वय विभाग के मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसलिए कराया गया निर्माण
उद्घाटन समारोह में कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल की जरूरतों को गंभीरता से समझते हुए लगातार सुविधाओं का विस्तार कर रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पुलिस आवासीय ढांचे को मजबूत किया जा रहा है, ताकि पुलिसकर्मियों को सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण मिल सके।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहते हैं, ऐसे में उनके लिए बेहतर रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है। इस बैरक के निर्माण से न केवल पुलिसकर्मियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और मनोबल में भी वृद्धि होगी, जिससे कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
यह आधुनिक बैरक उत्तर प्रदेश पुलिस आवास विकास निगम द्वारा निर्मित की गई है, जिसमें सौ पुलिसकर्मियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके शुरू होने से पुलिस लाइन में लंबे समय से चली आ रही आवासीय समस्या को काफी हद तक राहत मिलेगी।
किया गया पौधारोपण
लोकार्पण के बाद अतिथियों ने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य, परियोजना निदेशक नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।